Our Team have only one intention - 'Helping Work'. We donot work for money and all. We are one of those NGO who have to help. Our Army fight for us. We are safe cause of our Army but no one have care about that. So we decided to work for them. And we providing different type of help taht we can for army. As we are funding for Higher Education for Martyr's Family
#आर्मी ऑर्गेनाइजेशन संस्था एवं #डीबीटीएल_डिजिटल कंपनी के महिला सशक्तिकरण योजना अथवा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पंचायत स्तरीय सेविकाओं की मासिक मानदेय पर नियुक्ति कर वंचित इलाके के महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं उनके विशेष दिनों में गंदे कपड़ों के उपयोग के रोकथाम हेतु ताकि बीमारियां फैलने से रोका जा सके उन्हें जागरूक कर अनुदानित एवं सस्ते दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली सेनेटरी पैड का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है एवं इस योजना के मदद से संस्था जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वच्छ बनाने हेतु लगातार कार्य कर रही है संस्था का लक्ष्य है कि इस योजना के मदद से पूरे भारतवर्ष में लाखों लोगों को रोजगार देना एवं इसे लागू कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना है.महिला सशक्तिकरण योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत #डीबीटीएल_डिजिटल व #आर्मी_आर्गेनाईजेशन देगा पूरे भारतवर्ष में एक लाख लोगों को रोजगार..!
Army Organization
महिला सशक्तिकरण योजना (DBTL)
#उड़ीसा राज्य में #आर्मी_ऑर्गेनाइजेशन एवं #डीबीटीएल_डिजिटल के महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत मासिक मानदेय पर 80 सेविकाओं का नियुक्ति
महिला सशक्तिकरण योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत #डीबीटीएल_डिजिटल व #आर्मी_आर्गेनाईजेशन देगा पूरे भारतवर्ष में एक लाख लोगों को रोजगार.
INSTITUTE OF ARMY ORGANIZATION (KOTWALI CHOWK, BETTIAH)
#आर्मी_ऑर्गेनाइजेशन एवं #DBTL_Digital द्वारा #महिला_सशक्तिकरण योजना अंतर्गत #40_सेविका का पंचायत स्तर पर नियुक्ति कर 8000/- रुपए प्रतिमाह मानदेय पर रोजगार दिया गया !
आर्मी_ऑर्गेनाइजेशन का प्रयास "उच्च शिक्षा" और "रोजगार
आर्मी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्मृति विज्ञान पर ऐतिहासिक कार्यक्रम
आर्मी आर्गेनाईजेशन द्वारा आलोक भारती शिक्षण संस्थान में छात्र एवं छात्राओं को निमोनिक्स का प्रशिक्षण देते हुए! गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डीके सिंह प्रशिक्षणकर्ता के रूप में मौजूद!
#आर्मी_आर्गेनाईजेशन संस्था के सौजन्य से #गिनीज_बुक_ऑफ_वर्ल्ड_रिकॉर्ड बनाने वाले मेमोरी गुरु #डीके_सिंह द्वारा निमोनिक्स प्रशिक्षण
महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण लघु ग्राम उद्योग, गृह उद्योग की स्थापना करना एवं स्वयं सहायता समूह का गठन करना।
परिषद द्वारा गरीब अविवाहित युवतियों के विवाह सम्पन्न करने के लिए हर सम्भव प्रयास करना।
कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने हेतु जनता को जागरुक करने का प्रयास करना।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य करना तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना।
अंगदान तथा रक्तदान के लिए समाज को प्रोत्साहित करना।
समुदाय में पर्यावर्णीय-संस्कृति को आदर्श मानते हुए समाज का संवेदीकरण करना।
पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रदूषण नियंत्रण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना एवं वृक्षारोपड़ कार्यक्रमों को बढ़ावा देना।
नवीन शिक्षा प्रणाली के अनुसार सभी विषयों एवं भाषाओं की समुचित व्यवस्था करना।
निर्धन, असहाय तथा मेधावी छात्र छात्राओं को पुस्तकीय सहायता तथा छात्रवृत्ति की सुविधायें उपलब्ध कराना।
बेरोजगार शिक्षित एवं दिव्यागों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए निःशुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना।
कृषि पैदावार को बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के शिविर, प्रदर्शनी, प्रशिक्षण कार्यशाला एवं आयोजन तथा उच्च कोटि के बीजों का प्रदर्शन करना।
ग्रामोद्योग से संबंधित सभी कार्यो को करना।
सभी प्रकार के शैक्षिक एवं मानसिक प्रतियोगिता कराने का प्रयास करना।
प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की हर सम्भव मदद करना।
आयुर्वेदिक, एलोपैथिक दन्त चिकित्सा तथा होमियापैथिक का निःशुल्क तथा जनहित का कल्याण करना
तथा खाद्य प्रसंस्करण हेतु निःशुल्क हर्बल शतरीठा, सत शैम्पू, जैसे अचार, मुरब्बा, बेकरी, स्नेक फूड आदि का प्रशिक्षण देना एवं समस्त कार्य का संचालन करना।
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन करना तथा प्रचार प्रसार करना।
भक्तो व जायरीन आदि को रहने एवं भोजन की उत्तम ब्यवस्था और हमारी संस्था के वाहन द्वारा प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण।
देश के किसी हिस्से में आई आपदा पर सहायता प्रदान करना तथा चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराना।
देश के शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम करना तथा उनके परिवारों को आर्थिक तथा हर प्रकार की सहायता प्रदान करना।
आपदा और युद्ध के समय देश की सेवा में चिकित्सा और खाद्य सामग्री की व्यवस्था करना ताकि देश मजबूती के साथ संकट का सामना कर सके।
देश की तथा विश्व की जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों और मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करना।
ऐसे सभी कार्य जिससे देश और विश्व के हर मानव जीव-जंतु तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी कार्य हो,उसे करना।